Call Us : – +91 9053739812 

info@indiaproudbookofrecords.com

श्री मती भक्ति शर्मा को “भारत में सर्वश्रेष्ठ सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार” के लिए नामांकित किया गया है

भक्ति शर्मा (सरपंच-भोपाल बरखेड़ी अब्दुल्ला ग्राम पंचायत)

श्रीमती । भक्ति शर्मा को ” बेस्ट अचीवर्स अवार्ड – 2022″ के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सरपंच और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा “सर्वश्रेष्ठ सरपंच और सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार” की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसे इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

अमेरिका के टेक्सास शहर में अच्छी नौकरी और एक सुनहरा भविष्य छोड़कर भला कोई क्यों वतन लौटेगा! लेकिन इसे समाजसेवा और अपने देश की मिट्टी से लगाव ही कहेंगे कि भक्ति शर्मा ने यह निर्णय लिया। जी हां हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के भोपाल की बरखेड़ी अब्दुल्ला ग्राम पंचायत की  सरपंच भक्ति शर्मा की, जिन्होंने अमेरिका में अच्छी नौकरी छोड़कर वतन वापसी का निर्णय किया, भक्ति शर्मा के शौक बचपन से ही पुरुषों वाले थे और हमेशा से नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।

राजनीति शास्त्र से एमए करने वाली भक्ति ने सरपंच बनने के बाद सबसे पहले गांव की साफ सफाई और तकनीकीकरण पर ध्यान दिया, जिसकी बदौलत आज गांव के हर व्यक्ति के पास उसका राशनकार्ड, बैंक खाता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड है, गांव के बच्चे कुपोषण से मुक्त है और भक्ति अपने खुद के प्रयासों से महीने में हेल्थ कैंप लगवाती है। वो बड़े गर्व से कहती है कि मेरे गांव में हर किसान को उसका मुआवजा मिलता है और वो जैविक खेती के नए नए तरीकों से किसानों को अवगत कराती रहती है जिससे कि उनकी आमदनी बढ़े।